जीत सेंगर की रिपोर्ट 5 जनवरी 2021 कानपुर। ग्वालटोली स्थित खलासी लाइन में आज अवैध भंडारण में 44 गैस सिलेंडर व तीन छोटे 5 किलो के सिलेंडर बरामद किये गये। मौके पर प्रदीप तिवारी नाम का युवक भी पकड़ा गया।
जिसमें 29 घरेलू गैस सिलेंडर थे तथा शेष कमर्शियल गैस सिलेंडर थे। जिला पूर्ति अधिकारी को सूत्रों से सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर की कार्यवाई गई।
विगत कई दिनो से भारी मात्रा मे गैस रिफलिंग व सिलेंडरो की काला बाजारी की सूचना आ रही थी आज सही मौका देखकर आपूर्ति विभाग ने पुलिस बल के साथ छापा मारा तो सिलेंडर रिफलिंग पकड़े गए। एसीम पंचम के नेतृत्व में कार्यवाही की गई
छापेमारी से शहर मे कई कालाबाजारी करने वालो मे हड़कंप मचा हुआ हैै। आनन फानन मे कई दुकानदारों ने अपने दुकानों से रिफलिंग क़ा सामान हटाया।
डीएसओ अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया की आगे से कोई भी उनके नम्बर पर इस बारे मे गुप्त सुचना दे सकता हैै.सुचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें