Latest News

बुधवार, 20 जनवरी 2021

मठ मन्दिर समन्वय समिति के अध्यक्ष ने सांसद व फायर ब्रांड नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से मुलाकात की ।#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़) 20 जनवरी 2021 कानपुर ।अखिल भारतीय मठ मन्दिर समन्वय समिति के तत्वावधान में जल्द ही जिला समिति द्वारा नगर के जीर्ण शीर्ण मठों व मन्दिरो के रख रखाव व भोग, आरती व पूजन हेतु कार्य योजनाओ को अमलीजामा पहननाने हेतु वार्ड स्तरीय कमेटियों का गठन होगा, व इसके साथ- साथ होने वाली हर गतिविधि की प्रत्येक जानकारी जल्द ही सोशल मीडिया व संस्था की वेबसाइट के जरिये, ये जानकारी आम जनमानस के सामने होगी । नगर में होने वाले उक्त आयोजनों के बावत सोमवार को कानपुर मठ मन्दिर समन्वय समिति के अध्यक्ष ने मंगलवार को भोपाल की सांसद व फायर ब्रांड नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर से मुलाकात की ।

उन्होंने बताया कि समिति द्वारा नगर में जल्द होने वाले समिति द्वारा आयोजनों के बावत उन्हें आमंत्रण पत्र भी प्रदान किया । जिसपर उनकी स्वीकृति भी प्राप्त हो गयी है यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष मनोज शुक्ल ने दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision