(आज दिनांक 10 जनवरी 2021 )कानपुर।थाना रेल बाजार की चौकी सुजात गंज चौकी क्षेत्र निवासी एक गरीब परिवार का युवक शानू अपने घर का निर्माण करवा रहा था आरोप है कि दो दिन से मौके पर चौकी से आ रहे सिपाही शिवपाल ने ये कहते हुए क़हा चौकी आओ साहब बुला रहे हैं। चौकी ना जाने पर सिपाही चौकी जबरन ले गये और अभद्रता करते हुए उसकी पिटाई करने लगा जिसकी जानकारी क्षेत्ररीय जनता को हुई तभी वहा कैंट विधायक सुहैल अख्तर अंसारी व कैंट प्रभारी हसन रूमी व शादाब आलम मौके पर पहुंचे और सारी जानकारी कर एसoएसoपी कानपुर से बात कर पीड़ित परिवार को न्याय और दोषी सिपाही शिवपाल शिकायत कर कार्यवाही की बात कही जिसमे एसoएसoपी ने शिकायत मिलने के तुरन्त बाद ही तत्काल प्रभाव से सिपाही शिवपाल क़ो लाईन हाजिर कर दिया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें