Latest News

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

ॐ श्री पंचदेव मंदिर के स्थापना दिवस पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन#Public Statement

 
आकाश सविता की रिपोर्ट 7 जनवरी 2021 कानपुर - दबौली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ॐ श्री पंचदेव मंदिर के स्थापना दिवस पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें  संतोष कुमार तिवारी  ने हवन एवं यज्ञ करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में भंडारे के साथ मां भगवती का जागरण का गुणगान किया गया जिसमें अनेक प्रकार की झांकियों का  रंगारंग कार्यक्रम भी किया गया यह कार्यक्रम लगातार 7 वर्षों से हो रहा है जो कि हर वर्ष एक विशाल  कार्यक्रम के रूप में किया जाता है कार्यक्रम की लोकप्रियता कानपुर में ही नहीं कई अन्य शहरों में फैल गई है मंदिर पर बनी सुंदर आकृतियों ने सभी भक्तों का मन मोह लिया चारों तरफ पार्क में सुंदर वातावरण हरे-भरे पौधों में सुंदरता का निखार दिखाई पड़ता है पार्क और मंदिर को सुंदर बनाने के लिए अनूप तिवारी का विशेष योगदान  रहता है जो कि हर साल मंदिर में एक नए निखार को प्रदर्शित करते रहते हैं दूर-दूर से लोग  मंदिर को देखने के लिए आते रहते है मंदिर में जयपुर से लाई गई सुंदर मूर्तियों का निखार एक ऊर्जा प्रदर्शित करता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहभागिता उपस्थित की सांसद सत्यदेव पचौरी ,विधायक सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी  मेयर प्रमिला पांडे पूर्व मेयर रवींद्र पाटनी बालचंद मिश्रा महेंद्र नाथ शुक्ला वरिष्ठ पार्षद हनुमान मिश्रा शशीकांत मिश्रा टीटू गुंजन शर्मा गगन तिवारी नमन तिवारी आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision