(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 23/01/2021 कानपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राज्य महिला आयोग के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर दो दिन का जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मेयर प्रमिला पांडे ने शिरकत की। जहा उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की। जागरूकता शिविर के आयोजन का उद्देश्य यह है कि महिलाओं को जो उनका दर्जा है वह उन तक सही और गुणवत्तापूर्ण पहुंचे फिर चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो। वहीं महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराधों को किस तरीके से कम करना है जिसको लेकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। मेयर प्रमिला पांडे ने बताया कि आज हमारे देश में महिलाएं किस तरीके से अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं जहां पहले के दिनों में केवल महिला उत्पीड़न की ही खबर सुना करते थे लेकिन जब से देश के प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व शुरू हुआ तबसे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें