(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 19 जनवरी 2021 कानपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आवाहन पर गांव गांव पाँव पाँव डगर डगर शिवपाल संदेश यात्रा जिला पार्टी कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा से औधा माधव बाग़ मंगरासा रमईपुर तेजीपुरवा बिधनू खेरसा हरबंशपुर कठेरुआ शंभूआ धरमपुर बंबा पड़रीलालपुर सिरोह बेहटा भीतरगांव बारीगांव कुर्था साढ. बरई चंदापुर रातेपुर कुड़नी दरबार हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई
संदेश यात्रा में पदाधिकारियों का जगह-जगह फूल मालाओं से ग्रामीणों व व्यापारियों ने स्वागत किया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शिवपाल सिंह यादव जी की नीतियों से प्रभावित होकर जगह-जगह किसान व्यापारी सैनिक व अन्य दलों के लोगो ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की पदाधिकारियों ने जगह-जगह लोगो को पार्टी का फॉर्मेट , बुकलेट व आवेदन फार्म एवम नव वर्ष के कलेंडर वितरित किए राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जी की जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया सभी आवेदकों का रजिस्ट्रेशन प्रदेश कार्यालय लखनऊ में होगा सरकार बनने पर रोजगार या उचित बेरोजगारी भत्ता जिससे लोगों का परिवार चल सके एवं बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकें 2022 के विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री माननीय शिवपाल सिंह यादव जी होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें