Latest News

बुधवार, 6 जनवरी 2021

संयुक्त विपक्षी मोर्चा ने किसानों के आंदोलन का पूर्ण समर्थन#Public Statement

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 6/02/2021 कानपुर।संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में संयोजक सुरेश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बताया कि किसानों के हो रहे जन आंदोलन के समर्थन में संयुक्त विपक्षी मोर्चा कानपुर की बैठक सीपीआई कार्यलय नारायणी धर्मशाला परेड पर संपन्न हुई। सभी ने किसानों के आंदोलन का पूर्ण समर्थन किया और निर्णय लिया कि जब तक आंदोलन चलता रहेगा किसानों का तब तक आंदोलन का हम लोग समर्थन करते रहेंगे और उनके समर्थन में कोई ना कोई कार्यक्रम बनाते रहेंगे। किसान आंदोलन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमें किसानों के इस आंदोलन में उनके नेताओं द्वारा लिए गए संघर्ष के कार्यक्रमों को कानपुर नगर में भी मजबूती के साथ बल देना होगा। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने कानपुर में निम्न कार्यक्रम करने का निर्णय लिया। दिनांक 11 जनवरी 2021 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर कामरेड रामाश्रय पार्क बड़ा चौराहा कानपुर में जय जवान जय किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। दिनांक 13 जनवरी 2021 को लोहड़ी पर्व पर किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा घंटाघर से मौन जुलूस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जाकर केंद्र सरकार किसानों की मांगों को मानने के लिए सद्बुद्धि देने की गांधी जी के चरणों में बैठकर प्रार्थना करेंगे । दिनांक 23 जनवरी 2021 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर देश की आजादी सुरक्षित रहे पर मेस्टन रोड प्रतिमा स्थल पर संकल्प लिया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision