Latest News

बुधवार, 6 जनवरी 2021

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ज़िला कारगार का निरीक्षण#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 6/01/2021 कानपुर।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर  राम पाल सिंह  द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर ऐश्वर्य प्रताप सिंह द्वारा ज़िला कारगार का निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत जेल में स्थित पाकशाला, चिकित्सलाय, व विभिन्न बैरक का भ्रमण किया गया तथा बंदियों को दी जा रही सुविधाओं  व जेल प्रशासन द्वारा कोविड से बचाव के सम्बंध में की गयी व्यवस्था का आकलन किया  गया।इसके अतिरिक्त बंदियों के लिए एक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें अनेक विधि व्यवस्थाओं में बंदियों के अधिकारों विशेषकर गर्भवती महिलाओं व उनके साथ रह रहे बच्चों के सम्बंध में व जेल प्रशासन के दायित्वों को सरल भाषा में बताया गया तथा 2 बंदियों की विधिक सहायता हेतु एक पैनल अधिवक्ता को तत्काल नामित किया गया व उनकी वार्ता करायी गयी।निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक,जेलर,पैनल अधिवक्ता व जेल विज़िटर,पीएलबी गोपाल गुप्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision