Latest News

बुधवार, 13 जनवरी 2021

किसानों के समर्थन में भाजपा सरकार के काले कानून का विरोध किया#Public Statement

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 13 जनवरी 2021 कानपुर । संयुक्त विपक्षी मोर्चा ने किसानों के समर्थन में घंटाघर चौराहे पर चौधरी चरण सिंह प्रतिमा स्थल से फूलबाग चौराहे तक पैदल मार्च कर भाजपा सरकार के काले कानून का विरोध किया । जिसमें सीपीआई उत्तर प्रदेश सहायक सचिव अरविंद राज स्वरूप,राष्ट्रीय लोक दल कानपुर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान,प्रांतीय प्रवक्ता सुरेश गुप्ता,कांग्रेस नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री,पार्टी से कुलदीप सक्सेना राष्ट्रीय लोकदल तांत्रिक प्रदीप यादव आम आदमी पार्टी मदन लाल भाटिया समाजवादी पार्टी से महानगर महासचिव मोनू गुप्ता आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कार्यक्रम का संचालन सुरेश गुप्ता ने किया राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि किसानों के साथ जो सरकार अत्याचार कर रही है यह बड़े अफसोस की बात है । किसान अन्नदाता होता है हमारा देश दो के कंधों पर जीता है जय जवान जय किसान लेकिन केंद्र सरकार का भेदभाव केवल किसानों के साथ ही हो रहा है पूजी पतियों के हाथों में यह सरकार चल रही है । संयुक्त पक्षी दल ने पहले ही ऐलान कर दिया था कानून के विरोध में आगामी 7जनवरी 9जनवरी 13जनवरी को लोहरी के अवकाश पर किसानों के समर्थन में तीन काले कानून की प्रतियों को जलाकर विरोध दर्ज कराएंगे । साथ ही साथ सुरेश गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रदेश में संयुक्त विपक्षी मोर्चा कानपुर लखनऊ दिल्ली अन्य राज्यों में तीन काले कानून की प्रतियों जलाकर भाजपा सरकार को किसानों की बात मानने पर मजबूर किया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision