आकाश सविता की रिपोर्ट 18 जनवरी 2021 कानपुर। बाबूपुरवा थाने से चंद कदम दूर, नये पुल से रेलवे ट्रेक्शन और ढकनपुरवा कालोनी की तरफ जाने वाली सड़क पर हजारों की संख्या में मुर्गों के पंख व अवशेष फैला दिये जाने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बर्ड फ्लू के इंफेक्शन के बीच पब्लिक के आने-जाने के मुख्य मार्ग की दोनों साइड मुर्गों के अवशेषों से पटी देख जनता में दहशत फैल गई है। इस सड़क के कोने पर स्थित वसीम होटल के संचालकों ने बताया कि नए पुल के अगले-बगल स्थित पथ्थर काटने वालों की बस्ती है। इसी बस्ती के लोगों को बर्ड फ्लू के कारण सस्ते में कहीं से मुर्गे मिले। पूरी बस्ती ने दावत मना ली। लेकिन खुद दावत उड़ाने के साथ ही अज्ञानता में संभावित बार्ड फ्लू ग्रसित इन सैकड़ों मुर्गों के अवशेष मुख्य मार्ग के दोनों ओर फेंक कर भाग लिए। अब यहां से हर वक्त, रोजाना निकलने वाले बड़े, बूढ़े, बच्चे दहशतजदा हो रहे हैं। बर्ड-फ्लू प्रसार के खतरे के बीच असल मे चलते मार्ग पर ये जानलेवा गंदगी किसने फैलाई, इसकी सही पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन इतना ज़रूर है कि ऐसी अज्ञानता जनित लापरवाही से बर्ड फ्लू का भयानक प्रसार हो सकता है। मुर्गों के अवशेषों का भोजन बनाने आवारा जानवरों के झुंड भी जमा रहे।
कई बुजुर्गों ने बताया कि उन्होंने नगर निगम और पुलिसकर्मियों से शिकायत की। लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर जूं नहीं रेंगी। जिम्मेदार इस जानलेवा लापरवाही को हल्के में लेते रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें