(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 21/01/2021 कानपुर।गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र को, किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र से जोड़ने वाले गोविंदपुरी पुल के समानांतर एक अतिरिक्त पुल के निर्माण को लेकर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी को एक पत्र देकर लखनऊ में किया आग्रह विधायक ने बताया कानपुर उत्तर क्षेत्र एवं कानपुर दक्षिण क्षेत्र को जोड़ने वाले गोविंदपुरी पुल,जो वनवे है,उसके समानांतर एक अतिरिक्त पुल की महती आवश्यकता है।जिससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।विधायक ने उप मुख्यमंत्री से कहा कि नौजवान छात्र,कामगार, दैनिक मजदूर ,व्यापारी, प्रशासनिक कर्मचारी,तथा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है। पुल के नीचे की सड़क से निकलने की मजबूरी होने के कारण से, 15 से 20 मिनट के सफर को, 2 से 3 घंटे में लोगों को पूरा करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। कानपुर के हित में तथा जाम से मुक्ति के लिए और अनचाहा प्रदूषण फैलने से रोकने के लिए,एक अतिरिक्त पुल,जनहित में अति आवश्यक है। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने इस पर विचार कर,जनहित में फैसला लेने की बात कही। इस अवसर पर नगर पार्षद दीपक सिंह एवं पूर्व जिला कार्यसमिति सदस्य मनीष अग्रवाल उपस्थित थे।
गुरुवार, 21 जनवरी 2021
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें