(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 21/01/2021 कानपुर।पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर डॉ0 प्रीतिन्दर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतुचलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर(पश्चिम)डॉ0 अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज दिनेश कुमार शुक्ला व प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज देवेन्द्र विक्रम सिंह के कुशल में थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा 04 नफ़र अभियुक्त क्रमशः 1-अमर बाथम पुत्र भोलानाथ बाथम निवासी 110/84 जवाहर नगर थाना नजीराबाद उम्र 22 वर्ष,2-संतोष सैनी पुत्र मेवालाल निवासी 14/44 एफएम कालोनी सिविल लाइन उम्र 29 वर्ष 3-बबलू उर्फ हसमत अली पुत्र जौहर अली निवासी 14/1 सिविल लाइन उम्र 36 वर्ष,4-मो0 फैजान उर्फ सीबू पुत्र मो0 शमीम निवासी 101/42 कर्नलगंज कानपुर उम्र 27 वर्ष को 30 अदद मोबाइल फोन,02 अदद टैबलेट,01 अदद CPU, 03 अदद UMT PRO के साथ रहमानी मार्केट मो0 फैजान की दुकान से गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 रामसरन मौर्य चौकी प्रभारी चुन्नीगंज,उ0नि0 इसरार अहमद चौकी प्रभारी छोटे मियां हाता,हे का0 प्रदीप,का0 राहुल वर्मा,का0 प्रदीप कुमार,का0 अजय कुमार गुप्ता,का0 सादिक़, का0 ओमप्रकाश, का0 रवीन्द्र मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें