(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)18 जनवरी 2021 कानपुर।चौबेपुर विकास खण्ड के अंतर्गत बजराहापुरवा मजरा आबाबक्रपुर में भागवत कथा पिछले पाँच वर्षो से समस्त ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से 13 जनवरी दिन बुधवार से शुरू हुयी है 19 जनवरी दिन मंगलवार को भगवत कथा का समापन होगा 20 जनवरी दिन बुधवार को समस्त ग्राम वासियो के सहयोग से कन्या भोज और विशाल भंडारे आयोजन भी किया जाएगा आचार्य ब्यास यादव निवासी ककवन द्रारा अम्रतमयी बाणी से श्रीमदभागवत कथा किया जा रहा है सैकड़ो की संख्या में श्रोता गण भाव विभोर हो गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें