आकाश सविता की रिपोर्ट 4 जनवरी 2021 कानपुर ट्राफिक पुलिस ने एक सराहनीय कार्य में अपनी अनोखी पहल की यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह परिहार ने गलन भरी सर्दी को देखते हुए जरुरतमंदों और गरीबों को कंबल और शॉल का वितरण किया गया। निरीक्षक राजवीर सिंह परिहार ने कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में दूसरों की मदद करनी चाहिए। हम या तो कर देते हैं कि देश ने हमें क्या दिया। लेकिन हम यह नहीं कहते हैं कि देश को हमने क्या दिया। आज जरुरतमंदों और गरीबों कंबल और शॉल वितरण करने के बाद मन को बहुत सुकून मिला। कंबल लेने के बाद बुजुर्ग और वृद्ध महिला ने प्यार से सर पर हाथ फेरते हुए आशीर्वाद दिया कहा बेटा खुश रहो। सुनकर बहुत अच्छा लगा। वही कार्यक्रम को देख रहे राहगीरों ने कहा कि टीआई राजवीर सिंह का यह कार्य बहुत ही प्रसंसनीय है। इससे समाज में ट्रैफिक पुलिस की अच्छी छवि दिखेगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें