Latest News

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

कानपुर सेन्ट्रल के मूख्य पार्सल अधिकारी हटाए गए #PublicStatement


(दिग्विजयसिंह की रिपोर्ट) 28 जनवरी 2021 कानपुर समाचार आज कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पार्सल अधिकारी श्री विनोद कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया,उनके स्थान पर नया पीपीएस अधिकारी एमआई खान को पद दिया।क्योंकि  वी.के.सिंह की  बहुत शिकयत आ रही थी लेकिन कुछ दिन पहले एक्सपोर्ट के माल की समय से लदान नही की गई जिस कारण व्यापारी के अनुरोध के बाद माल लोकमान्य टर्मिनल के लिए बुक था जिसे समय से उक्त गाड़ियों में नही भेजा गया और व्यपारी ने उक्त सी पी एस की शिकायत रेल मंत्रालय से लेकर उत्तर मध्य रेलवे के आला अधिकारियों से की और जब रेलवे की जॉच टीम आई तब कारण पूछा गया

जिसमे वी के सिंह द्वारा स्पष्ट कारण नही बता सके जब कि व्यपारी से पूछ ताछ की गई तो पाया गया कि 18 से बुक किया गया माल की लदान नही की जा रही है चुकीं एक्सपोर्ट सप्लाई का माल था जो 149 नग रेल में बुक किया गया था सी पी एस के चहेते दलाल गुप्ता जी जो लीज के टॉप ठेकेदार माने जाते है और खोये का काम करते है उनकी हर गाड़ी में लीज हो जाती है चुकीं उनकी बड़े अधीकरियो से सेटिंग है जो कि रेल को चूना लगाते रहते है दो दलालो की लड़ाई में व्यपारी का माल समय से नही लदान की गई जिसमें उच्च अधीकरियो ने भी कुछ नही बोला जब व्यपारी द्वारा लिखित शिकायत ट्वीटर  मेल और फ़ोन से की गई तब वी के सिंह हरकत मे आये और रात में खुद खड़े हो के पूरा माल उक्त गाड़ी में भेजा गया जहाँ जाना था, कानपुर से जाने वाली गाड़ी में भी व्यपारी का माल नही भेजा गया जब कि पूरे पार्सल के डिब्बे खाली चले गए आखिर किस के कहने में उक्त माल की लदान समय से नही की गई क्यों ये  नोबत आई कि व्यपारी को शिकायत करनी पड़ी उत्तर मध्य रेलवे के  उच्च अधकारियों ने कानपुर सेन्ट्रल दिसम्बर माह 2020 में सी सी एम साहब ने स्वयं छापा मारा था और लीज में मिल रही शिकायत जिसमें वजन कम दिखाया जाता था उन सभी मालो को वजन करा कर अर्थ दंड ज़ुर्माना राशि रेल के खाते में जमा कराई लीज ठेकदार से और वी के सिंह की कार्य शैली से काफी नाराज थे और पार्सल बुकिंग के आफिस में जा कर जॉच भी की और वहां पर भी सब कुछ ठीक नही मिला

लेकिन सी पी एस महोदय को किसी का डर नही था क्योंकि उनकी सेटिंग बहुत ऊपर तक है एडवांस बिल्टी ,दलालो को पूरी सुविधा थी और मालो की लदान गलत की जा रही थी पार्सल आफिस में सिर्फ दलालो का कब्ज़ा है माल आये या नही लेकिन बिल्टी बन जाती हैऔर फिर माल पर पूरी रात दलालो  द्वारा उस पर रेलवे मार्क डालते देखा गया है 7 बजे तक पार्सल आफिस में, आखिर किस की सुविधा के लिए गेट खुला रहता है कौन है जिनको यह सुविधा प्रदान की जा रही है क्यो वी के सिंह को कानपुर के अधिकारी बचा रहे है क्या कारण है क्यों पार्सल बुकिंग और लीज में शिकयत निरंतर की जा रही थी उच्च अधीकरियो से रेल प्रशासन ने समय से जॉच क्यों नही की।क्यो........?जिस रेलवे राजस्व को चुना लग रहा था

 कार्यवाही के नाम पर लीपा पोती क्यों होती है वी के सिंह अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए क्यों ये सब करा रहे है लीज के आने जाने वाले मालो के वजन की क्यों नही तोल की जाती है 4 टन में क्यों 6 टन वजन लाया,और भेजा जाता है, दलालो के लिए खुद वी के सिंह पूर्व में जी एस टी अधिकरियों से प्लेट फॉर्म में भीड़ चुके है लीज के मालो में कर चोरी के कई मामले पकड़े गए जब छापा जी एस टी टीम ने रेलवे में मारा, इन सभी तथ्यों की जॉच ज़रूरी है संबंधित विभागों और अधीकरियो के द्वारा अब देखना है कि इस पर कितनी सच्चाई है और किन झूठ है दलालो का माल पहले गाड़ियों में लदान की जाती है 

और आम व्यपारियों के मालो को बाद में लदान की जाती है यहाँ तक गलत आई डी का इस्तेमाल माल बुक कराने में किया जा रहा है भेजने वाले कोई पाने वाले कोई ये सब रेल प्रशासन क्यों नही चेक करता है क्या सब इसमें सम्मिलित है ?ऐसे  तो कोई भी कुछ भी भेज दे और कुछ भी रेल से मांगा ले लीज में आने जाने वाले मालो की सही  उलेख  पार्सल बुकिंग ,लीज ठेकदार द्वारा नही क्या जा रहा है वजन कम ,कर चोरी आखिर क्यों 2018 से 2020 तक के रिकॉर्ड इन सभी के निकलवाया जाय तो सब कुछ सामने आ जायेगा।।आगे की खबरों में और भी रेलवे की काली करतूते आपको बताएंगे।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision