(आकाश सविता की रिपोर्ट) 10 जनवरी 2021 इंदौर में रविवार सुबह नगर निगम की जेसीबी का पंजा पिपलियहाना और महालक्ष्मी नगर की होटलों पर चला. बाहरी तौर पर तो यह भवन निर्माणाधीन नजर आ रहा है, लेकिन प्रशासन को यहां होटल संचालित होने की सूचना मिली थी. यहां तक कि होटल में अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली थी, जो जांच करने पर सही पाई गई. प्रशासन अब भवन मालिक पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.
दरअसल, गुंडा विरोधी मुहिम के तहत नगर निगम और जिला प्रशासन नियमों की अवहेलना कर या अतिक्रमण कर बनाई गई बिल्डिंग पर लगातार कार्रवाई कर रही है. अब गुंडे, ड्रग माफिया, भूमाफिया और अनैतिक कार्य संचालित करने वाले होटलों पर भी निगम का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. नगर निगम और जिला प्रशासन शहर को क्लीन सिटी बनाने में लगा हुआ है. जिस तरह कूड़े कचरे को शहर से बाहर किया जा रहा है, वैसे ही शहर के अंदर अनैतिक कार्य करने वालों और माफियाओं पर भी सबक सिखाने का काम लगातार जारी है. निगम और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के महालक्ष्मी नगर में बनी होटल पर रिमूवल की कार्रवाई की. प्रशासन को सूचना मिली थी कि इस होटल में अनैतिक कार्य संचालित किया जा रहा है. छानबीन करने पर इसकी पुष्टि हुई थी. इसी वजह से इस पर रविवार सुबह नगर निगम द्वारा तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें