Latest News

शनिवार, 13 मार्च 2021

अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक का फैसला 28 जून से शुरू अमरनाथ यात्रा#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 13 मार्च 2021 श्रीनगर। बाबा बर्फानी के दर्शन करने की चाहत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि इस साल की अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होने वाली है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया है। फैसले के मुताबिक साल 2021 की अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त तक जारी रहेगी। 

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने साल 2020 में होने वाली अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया था। हालांकि अधिकारियों ने कहा था कि यात्रा 21 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त तक चलेगी लेकिन बाद में फैसले को वापस ले लिया गया। 

साल 2019 में आतंकी हमले की आशंका जाहिर करते हुए केंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रा को बीच में रोक दिया था और श्रद्धालुओं से वापस लौट जाने की अपील की थी। इसके साथ ही घाटी में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी बढ़ा दी गई थी। लेकिन जम्मू-कश्मीर को दो अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश का स्वरूप दे दिया गया और उसके बाद से यह यात्रा नहीं हुई थी। साल 2019 के बाद साल 2021 में अमरनाथ यात्रा होने जा रही है। जो 28 जून से लेकर 22 अगस्त तक जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision