(पब्लिक स्टेटमेंंट न्यूज) दिनांक 9 मार्च 2021 मुंंबई। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 584 अंक उछलकर 51,025.48 अंक पर बंद हुआ।वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक में तेजी के साथ बाजार में मजबूती रही। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 584.41 अंक यानी 1.16 प्रतिशत मजबूत होकर 51,025.48 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 142.20 अंक यानी 0.95 प्रतिशत मजबूत होकर 15,098.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में कोटक बैंक रहा। इसमें करीब 3 प्रतिशत की तेजी आयी। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और टीसीएस में भी तेजी रही।
दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट रही, उनमें पावर ग्रिड, ओएनजीसी, एनटीपीसी और डा. रेड्डीज शामिल हैं। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीतक मामलों के प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख से घरेलू बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग और जापान के निक्की में तेजी रही जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक और दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहा। भारतीय समयानुसार दोपहर बाद खुले यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी रही। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत मजबूत होकर 68.73 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें