(पब्लिक न्यूज से जीत सिंह की रिपोर्ट) 18 मार्च 2021 दिल्ली। लोकसभा ने वर्ष 2021-22 के लिए जम्मू-कश्मीर संघ राज्यक्षेत्र के संबंध में अनुदानों की मांगों एवं संबंधित विनियोग विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी। जम्मू कश्मीर के लिये वित्त वर्ष 2021-22 का कुल बजट अनुमान 1,08,621 करोड़ रूपये है जिसमें विकासात्मक व्यय 39817 करोड़ रूपये है। जम्मू-कश्मीर संघ शासित क्षेत्र के संबंध में 2020-21 के लिए के अनुदानों की अनुपूरक मांगों एवं संबंधित विनियोग विधेयक पर हुई चर्चा और उस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब के बाद ने निचले सदन ने उनको भी मंजूरी दी। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जम्मू-कश्मीर की अनुदानों की अनुपूरक मांगों के तहत करीब 12 हजार करोड़ रूपये के अतिरिक्त व्यय को अधिकृत करने के लिये संसद की मंजूरी मांगी गई थी। चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘ जम्मू कश्मीर के बजट में वास्तव में व्यय अनुमान पिछले साल की तुलना में ज्यादा है। इसके अलावा राजस्व के आंकड़े भी कम नहीं हुए हैं। ’’ उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में विकास कार्य जोरदार ढंग से हो रहा है और परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है।
गुरुवार, 18 मार्च 2021
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें