Latest News

शनिवार, 20 मार्च 2021

बिहार समाज सेवा समिति मनायेगा बिहार दिवस#Public News

(पब्लिक न्यूज) 20 मार्च 2021 कानपुर: बिहार समाज सेवा समिति के तत्वावधान में कानपुर लॉबी के लोको पायलटों के द्वारा बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर परिवार मिलन समारोह मनाया जायेगा। कानपुर में ट्रेन चलाने वाले बिहारी ड्रायवरों की रजिस्टर्ड सोसाइटी बनाई गई है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना। पुरे लॉकडाउन में यह समाज डेढ़ महीनें तक सैकड़ो परिवारों को प्रतिदिन भोजन एवं राशन मुफ्त बांटता रहा है। आज समाज की बैठक कर बिहार दिवस के उपलक्ष में मनाये जाने वाली आत्मीय स्नेह मिलन समारोह की तैयारी पुर्ण कर ली गई। सदस्य परिवार के महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी तैयार किये गए हैं। आज के मिटिंग में आर डी दिवाकर, गिरेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, कुन्दन सिंह वीरू, राजेश रंजन, शैलेन्द्र कुमार, प्रवीण कुमार, गणेश कुमार, अर्जुन पंडित, अमित कुमार, कुन्दन कुमार, एस के कुशवाहा, मनिहरण, सुजीत, पंकज, चंदन आदि सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision