Latest News

रविवार, 28 मार्च 2021

नाराज चल रहे किसानों ने बीजेपी नेता को पीटा, हुए गुस्से का शिकार#Public News


 (पब्लिक न्यूज) जीत सिंह की रिपोर्ट 28 मार्च 2021 उत्तर प्रदेश: कृषि  कानूनों के खिलाफ किसान कई महीनों से आंदोलनरत है। किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। लेकिन किसान आंदोलन के नाम पर दिल्ली में एक अलग ही किस्म का नजारा देखने को मिला था। जब ट्रैक्टर आंदोलन के नाम पर उपद्रवियों ने लाल किला समेत दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हिंसा का तांडव दिखाया था। इसके साथ ही गाहे-बगाहे बीजेपी के नेताओं से किसान नाराज चल रहे थे और उन्हें उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ रहा था।  लेकिन अब आंदोलन की एक और तस्वीर सामने आई है जब नाराज किसानों ने विधायक को ही सरेआम पीट दिया। दरअसल, अबोहर के विधायक अरुण नारंग पर नाराज किसानों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब वो पंजाब सरकार के चार सालों के कार्यकाल के खिलाफ एक प्रेस वार्ता करने जा रहे थे। लेकिन उन्हें किसानों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। गुस्सा इस हद तक की मारपीट के अलावा विधायक के कपड़े तक फाड़ दिए गए।कुछ किसानों ने काले तेल जैसा तरल पदार्थ विधायक के ऊपर फेंका जो उनके चेहरे पर तो नहीं लगा लेकिन गाड़ी और कपड़ों पर जा गिरा। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने कड़ी मशक्त के बाद एक दुकान में ले जाकर शटर बंद कर बचाया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision