(पब्लिक न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 20 मार्च 2021 नयी दिल्ली। दुनिया के नंबर एक निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार ने आईएसएसएफ विश्व कप में दस मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतकर प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन शनिवार को भारत का खाता खोला। 18 वर्ष के दिव्यांश ने 228 . 1स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहे। फाइनल में भारत के अर्जुन बाबुता पांचवें स्थान पर रहे जिन्होंने आठ प्रतियोगियों के फाइनल में तीन राउंड में खराब स्कोर किया। कोजेनिएस्की ने 249 . 8 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि हंगरी के इस्तवान पेनी को 249 . 7 के स्कोर पर रजत पदक मिला। तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुके दिव्यांश ने कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में इस्राइल के सर्जेइ रिक्टर को हराया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें