(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज दिनांक10 मार्च 2021)महिला दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के श्रेत्र में कार्य कर उनका हौसला बढ़ाने वाली संस्था " सक्षम " ने कानपुर यूनिवर्सिटी में स्थित दीनदयाल शोध केंद्र में (मैं कौन हूँ) का आयोजन किया गया सक्षम संस्था का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों को अपने आप में सक्षम बनाना है और उनको किसी प्रकार की परेशानियों से तत्काल निजात दिलाना । महिला दिवस के ख़ास मौके पर ""सक्षम"" द्वारा महिला सशक्तिकरण पर के विषय पर चर्चा की गयी कि महिला में ये ताकत है कि वो समाज और देश में बहुत कुछ बदल सकती है वो समाज में किसी भी समस्या में पुरुषों से बेहतर ढंग से निपट सकती है एक महिला अच्छे पारिवारिक योजना से देश और परिवार की आर्थिक स्थित का प्रबंधन करने में पूरी तरह सक्षम है । इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार, डॉ श्याम बाबू गुप्ता , सुधांशु राय, डॉ आरती लाल चंदानी ,डॉ देवेंद्र लाल चंदानी, डॉ शिवा मिश्रा , प्रशांत मिश्र , डॉ शरद बाजपाई इमरान हैदर , शुभांकर तिवारी, ब्रजेश कुमार कटियार , मनमोहन कटियार आदि लोग उपस्थित हुए ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें