(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट आज दिनांक 12 मार्च 2021 )कोलकाता। फिल्म अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को वाई प्लस (Y+) सुरक्षा प्रदान की गई है। इस संबंध में गुरुवार को गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया था। जिसके बाद अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने सुरक्षा प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिग्रेड मैदान में हुई रैली में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा का दामन थामा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता को अब सीआईएसएफ सुरक्षा मुहैया कराएंगे और सीआईएसएफ ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में विगत वर्षों के अनुभवों के आधार पर मिथुन चक्रवर्ती को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। क्योंकि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को वहां पर निशाना बनाया जाता रहा है। मिथुन चक्रवर्ती के साथ अब 11 कमांडो का एक दस्ता रहेगा जो उनकी सुरक्षा करेगा। हालांकि 55 सुरक्षाकर्मियों की एक टीम उनके आवास स्थान पर और आस पास के इलाके पर तैनात होगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें