Latest News

शुक्रवार, 12 मार्च 2021

कोरोना संक्रमण में हुई अचानक वृद्धि को लेकर स्वस्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी जानकारी#Public Statement


(जीत सिह की रिपोर्ट) 12 मार्च 2021  दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में अचानक हुई वृद्धि के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि शहर में संक्रमण की दर अब भी एक प्रतिशत से नीचे है जो महाराष्ट्र और केरल के आंकड़ों की तुलना में काफी कम है। साथ ही उन्होंने जोर दिया कि दिल्ली सरकार महामारी से निपटने को लेकर पूरी तरह सतर्क है। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 431 नए मामले सामने आए जो करीब दो महीने में सर्वाधिक मामले हैं, वहीं संक्रमित होने की दर 0.60 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। 

दिल्ली विधानसभा के बाहर जैन ने संवाददाताओं से कहा कि अचानक प्रतिदिन संक्रमण के 400 से अधिक नए मामले सामने आना बहुत अधिक चिंताजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में नवंबर में संक्रमण की दर 15 प्रतिशत थी। शुरू में यह पांच फीसदी से भी नीचे आई और उसके बाद एक प्रतिशत से नीचे चली गई। पिछले दो महीने से संक्रमण की दर एक फीसदी से नीचे बरकरार है जोकि महाराष्ट्र और केरल के शहरों में दर्ज किए जा रहे मामलों से काफी कम है। जैन ने कहा, हम पूरी तरह सतर्क एवं तैयार हैं। प्रतिदिन 70,000 से 80,000 नमूनों की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision