Latest News

शनिवार, 13 मार्च 2021

दोबारा एफआईएच का अध्यक्ष बनने के लिये नरिंदर बत्रा ने नामांकन भरा#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज 13 मार्च 2021)लुसाने। दोबारा अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) का अध्यक्ष बनने के लिये निवर्तमान नरिंदर बत्रा ने संचालन संस्था की दिल्ली में 22 मई को होने वाली 47वीं वैधानिक कांग्रेस से पहले अपना नामांकन भरा है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) प्रमुख बत्रा 2016 में एफआईएच अध्यक्ष बने थे। उन्होंने 18 फरवरी को एफआईएच कांग्रेस को लिखे पत्र में फिर से इस पद पर चुनाव लड़ने का खुलासा किया था। अब एफआईएच ने बत्रा के तथा अन्य अधिकारियों के खेल की शीर्ष स्थान के विभिन्न पदों के लिये भरे नामांकन की पुष्टि की जिसकी अंतिम समय सीमा 12 मार्च थी। विश्व खेल संस्था ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एफआईएच दिशानिर्देशों के अनुसार नामांकन अब एफआईएच के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थिएरी वेल द्वारा एफआईएच के चुनावों की देखरेख करने वाले पैनल (ईओपी) को सौंपे जायेंगे। ’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision