Latest News

शुक्रवार, 12 मार्च 2021

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुये यह रेलवे के लिये बड़ी उपलब्धि#Public Statement

 


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट) 12 मार्च 2021 नयी दिल्ली। रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष के दौरान 12 मार्च तक इससे पिछले वित्त वर्ष के माल ढुलाई के आंकड़े को पार कर लिया है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कोरोना वायरस महामारी को देखते हुये यह रेलवे के लिये बड़ी उपलब्धि है। वर्ष 2020 दौरान कोरोना वायरस महामारी के कारण रेलवे परिवहन बुरी तरह प्रभावित हो गया था। उन्होंने कहा कि 2020- 21 में रेलवे ने 12 मार्च तक 114 करोड 56 लाख 80 हजार टन माल की ढुलाई की जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 114 करोड़ 56 लाख 11 हजार टन था। 

शर्मा ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये बड़ा प्रोत्साहन है और इससे साबित होता है कि रेलवे किस प्रकार लगातार भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये एक अग्रणी निकाय बनी हुई है।हमने 2020- 21 में 114.56 करोड 80 हजार टन माल का लदान किया जबकि इससे पिछले साल यह आंकड़ा 114 करोड़ 56 लाख 10 हजार टनथा। यह आंकड़ा कोराना वायरस महामारी के बावजूद हासिल किया गया है जिसकी वजह से अप्रैल से जुलाई के दौरान हम सात करोड़ टन के घाटे में चले गये थे।’’ उन्होंने इस पूरी सफलता का श्रेय रेलवे के कर्मचारियों को दिया। उन्होंने कहा कि मंडल स्तर पर कर्मचारियों द्वारा किये गये प्रयासों से ही रेलवे को माल ढुलाई बढ़ाने में सफलता मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision