Latest News

सोमवार, 19 अप्रैल 2021

दिल्ली में एक हफ्ते का पूरा लॉकडाउन लागू होने के बाद उपभोक्ताओं को ऑनलाइन अन्य जरूरी सामानों की सुविधा जारी#Public Statement

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट) 19 अप्रैल 2021 पिछले साल 2020 की ही तरह इस साल 2021 में भी एक बार फिर से प्रमुख शहरों में प्रतिबंध लागू कर दिए गए है। दिल्ली में भी अब केजरीवाल सरकार ने एक हफ्ते का पूरा लॉकडाउन लागू करने की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन सोमवार रात 10 बजे से लागू हो जाएगा। इस बीच सभी जरूरू सेवाएं खुली रहेंगी। लेकिन पिछले साल की तरह जैसे लोग पहले से घबरा कर राशन का सामान बल्क में खरीदने लगे थे वैसे ही लोग इस साल भी सामान पहले से खरीद कर रखने लगे है। वहीं कई उपभोक्ताओं ने किराना और अन्य आवश्यक सामानों के ऑनलाइन ऑर्डर देना भी शुरू कर दिए है। टीओआई की एक खबर के मुताबिक, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे कि अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और ई-ग्रॉसर्स जैसे बिगबास्केट और ग्रोफर्स की मांग में वृद्धि देखी जा रही है। मांग इतनी तेज है कि अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म डिलीवरी के लिए सीमित संख्या में स्लॉट भी खोल रहे हैं।बता दें कि शहर और पिन कोड के आधार पर डिलीवरी की समय-सीमा एक दिन से लेकर चार दिनों तक प्रभावित होती है। लेकिन इस साल अभी तक स्टेपल जैसे आटा, चावल और दाल के अलावा हैंड सैनिटाइज़र और डायपर के लिए लोग ज्यादा घबरा नहीं रहे है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision