(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से दिग्विजयसिंह की रिपोर्ट) 21 अप्रैल 2021 कानपुर: कोरोना वायरस महामारी में कुछ लोगों की चांदी व कुछ लोगों की बल्ले-बल्ले है बताते चलें कि जब से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा है तब से व्यापारी की चांदी व पान मसाला डिस्ट्रीब्यूटर व थोक सप्लाई की बल्ले-बल्ले हैं लॉक डाउन की ओर देखते हुए एक तरफ दुकानदार नाखुश है वही दूसरी तरफ डिस्टीब्यूटर व थोक सप्लाई वालो में खुशी की लहर है और इसी का फायदा उठाते हुए खाद्य सामग्री व पान मसाला को कुछ लोगो ने अपने गोदाम और दुकान पर डंप कर लिया है और जिस माल की कमी होती है वह छोटे दुकानदार को नहीं देते और देते है तो ऊंचे दाम पर जिससे दुकानदार और जनता पर बोझ पड़ता है, आपको बताते चले कि कुछ दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट का एक आदेश आया था जिसमें कि 10 जिलों में 1 सप्ताह का लॉकडाउन होना है इस बात की खबर क्या आयी कि खाद्य सामग्री व पान मसाला थोक व्यापारी में खुशी की लहर जाग गई और होना क्या था जो चीज जी में आयी वह महंगी करके बेचने लगे, जिससे करोड़ों रुपए की चांदी हो गई ।लेकिन मजबूर जनता को अपना परिवार बचाना है तो उन्हें ऊंचे दाम पर खाद्य सामग्री लेने को मजबूर होना पड़ा हैं और इसी बीच एक बात और देखने को मिली पान मसाला के डिस्ट्रीब्यूटर व थोक सप्लायर जो है उन्होंने पान मसाला को अपने गोदाम दुकान व घर पर डंप कर दिया है और SNK पान मसाला केसर पान मसाला सहित कई पान मसाला ऊंचे दाम पर छोटे दुकानदार लेने को मजबूर है। और लॉकडाउन का इंतजार कर रहे है और जैसे ही लॉकडाउन लगे तो उसे और ऊंचे दामों में बेचा जा सके और बाहर भी ऊंचे दामों में सप्लाई की जा सके इस संबध में डिस्टीब्यूटर से जानना चाहा तो वह लोग चुप्पी साधे हुए है इस बारे में कमिश्नर ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति पान मसाला खाद्य सामग्री सहित भंडारण करेगा छापा मार कर उस वक्ति पर कार्यवाही की जाएगी और भारी भरकम जुर्माना भी लगेगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें