Latest News

शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021

जाने-माने टीवी पत्रकार रोहित सरदाना की कोरोना से मौत,पत्रकार जगत में शोक व्याप्त#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ सर जीत सिंह की रिपोर्ट) 30 अप्रैल 2021 उत्तर प्रदेश: जाने-माने टीवी पत्रकार रोहित सरदाना की शुक्रवार को कोरोना से मौत हो गई है। बता दें कि पत्रकार सुधीर चौधरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया, 'अब से थोड़ी पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। यह भगवान की नाइंसाफ़ी है...। ॐ शान्ति।' 

लंबे समय से  टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना पहले जी न्यूज में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे, उसके बाद वह आज तक में काम करने लग गए। वह आज तक में शो 'दंगल' की एंकरिंग करते थे और उन्हें साल 2018 में गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision