Latest News

रविवार, 9 मई 2021

हरियाणा के रेवाणी में कोविड जेल से 13 कैदी फरार#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से जीत सिंह की रिपोर्ट) 9 मई 2021 हरियाणा के रेवाणी में कोविड जेल से 13 कैदी फरार हो गए है। बताया जा रहा है कि यह कैदी दीवार फांदकर जेल से फरार हुए है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद से ही हरियाण पूलिस विभाग में काफी हड़कंप मच गया है।आपको बता दें कि यह 13 कैदी संगीन घाराएं लगे हुए है। पुलिस जांच में जुट गई है। इसके साथ ही पुलिस ने कैदियों की तस्वीरें और नाम भी साझा किए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision