बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 82और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 2821 हो गयी और पिछले साल कोरोना महामारी की शुरूआत होने के बाद से इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 509047 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 82 मरीजों की मौत हुई उनमें पटना में 24, मुजफ्फरपुर में 13, मधेपुरा में छह, पश्चिम चंपारण में पांच, नालंदा एवं सीतामढ़ी में चार-चार, भागलपुर, भोजपुर, मुंगेर एवं वैशाली में तीन-तीन, दरभंगा, गया एवं समस्तीपुर में दो-दो तथा बांका, किशनगंज, मधुबनी, नवादा, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान एवं सुपौल में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या सोमवार को बढकर 2821 हो गयी।
मंगलवार, 4 मई 2021
बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के कहर के बीच सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान#Public Statement
(पब्लिक स्टेटेमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 4 मई 2021 बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के कहर के बीच सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कैबिनेट के प्रस्ताव पर हमने आज लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है और इसके बारे में विस्तृत गाइडलाइन जारी करने का आदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया। अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा कि कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है।
बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के कहर के बीच सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान#Public Statement
Reviewed by ADMIN
on
12:10 am
Rating: 5
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें