Latest News

सोमवार, 17 मई 2021

भोपाल जा रहा 22 टन तरल ऑक्सीजन से भरा एक टैंकर सोमवार सुबह पलटा#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 17 मई 2021 मध्य प्रदेश के सागर जिले स्थित गढ़ाकोटा कस्बे के पास झारखंड के बोकारो से भोपाल जा रहा 22 टन तरल ऑक्सीजन से भरा एक टैंकर सोमवार सुबह पलट गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। यह घटना भोपाल से करीब 220 किलोमीटर दूर सागर-दमोह मार्ग पर चनौआ गांव के पास सुबह करीब चार बजे हुआ। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रशासन ने क्रेन की मदद से टैंकर को सड़क से हटवाया।

टैंकर में भरी गैस पूरी तरह सुरक्षितहै। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) कमल सिंह ने बताया कि झारखंड के बोकारो से भोपाल जा रहा 22 टन क्षमता तरल ऑक्सीजन से भरा टैंकर सुबह चनौआ गांव के पास पलट गया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया जानकारी के मुताबिक हादसा सड़क पर आए किसी जानवर को बचाने के प्रयास में हुआ। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त टैंकर के चारों तरफ बेरिकेड्स लगाकर पुलिस बल लगाया हुआ है और सुरक्षा के तौर पर दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया है। वहीं, गढ़ाकोटा पुलिस थाना प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ऑक्सीजन टैंकर पूरी तरह से सुरक्षित है और उससे किसी भी तरह का रिसाव नहीं हुआ है। टैंकर से ऑक्सीजन को दूसरे टैंकर में भर कर भोपाल भेजा जाएगा इस कार्य के लिए भोपाल से विशेषज्ञों का दल आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision