(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जयसवाल की रिपोर्ट) 12 मई 2021 भोपाल। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने इंदौर जिले में कोरोना नियंत्रण की समीक्षा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों के नि:शुल्क इलाज के लिए 80 अस्पतालों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने इंदौर जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए किये जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इंदौर में कोरोना की स्थिति में तेजी से लगातार सुधार आ रहा है। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह की तुलना में इस माह इंदौर जिला बेहतर स्थिति में है। मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि जिले में गत माह की तुलना में इस माह पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है तथा रिकवरी रेट भी बेहतर हो रहा है। जिले में कोरोना के तीसरे चरण की आशंकाओं को देखते हुए एहतियात के रूप में संसाधन जुटाए जा रहे हैं।
मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रदेश में मरीजों के लिये बिस्तरों की संख्या भी निरंतर बढ़ायी जा रही है। प्रदेश में आईसीयू बेड की संख्या में भी वृद्धि की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2 लाख 73 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन वितरित किये जा चुके हैं। इंदौर जिले में 43 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन मरीजों के लिये दिये गये। मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन तथा ऑक्सीजन के प्लांट लगाने वालों को राज्य शासन द्वारा पूरी मदद दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किये जा रहे लगातार प्रयासों से अप्रैल माह की तुलना में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। मरीजों की संख्या में तेजी से सुधार हो रहा है। रिकवरी रेट भी अच्छा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें