(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 9 मई 2021 कानपुर :- दो दिन का भूखा गरीब जमीन पर गिरा दूध पीने को मजबूर जहाँ अब कोरोना से मरने वालों की गिनती दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। वही अब स्थिति और विकराल होती जा रही है महंगाई की मार व जमाखोरी से त्रस्त जनता के बाद अब भूखे लोगो की तस्वीर सामने आनी शुरू हो गई है।ऐसी ही एक तस्वीर हमे आज सुतरखाना स्थित दूध मंडी में देखने को मिली जहाँ दो दिन का भूखा एक गरीब जमीन पर गिरा दूध पी रहा था।सोचिए ऐसे कितने गरीब होंगे जिन्हें इस समय भोजन नसीब नही हो रहा होगा ।गत वर्ष जब लॉक डाउन लगा था तब कई सामाजिक संस्थाओं सहित बड़े व्यपारियों ने दरियादिली दिखाते हुए खाद्य सामग्री बांटी थी परंतु इस वर्ष की तस्वीर कुछ अलग देखने को मिल रही है आखिर क्या कारण है के इस बार महामारी में कोई कोरोना फाइटर नही दिख रहा है और ऐसे ही गरीब भूखे मर रहे है जिनके सर पर छत नही है उनका कोई खयाल प्रशासन भी नही कर रहा है।ऐसे में भूख से व्याकुल गरीब जमीन में गिरा दूध पीने को मजबूर है।कृपया देखिये इस वीडियो में👇
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें