(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 10 मई 2021 जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के गैलेक्सी अस्पताल में हाल ही में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने के कारण पांच मरीजों की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच के लिए कलेक्टर द्वारा गठित जांच समिति ने रविवार देर रात अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। इसके अनुसार अस्पताल में मौतें प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुई थी।
प्रदेश के जबलपुर में ऑक्सीजन की कमी से 5 कोविड मरीजों की मौत गैलेक्सी अस्पताल की लापरवाही से हुई थी। काफी किरकिरी के बाद समिति ने रविवार देर रात अपना जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंप दिया। इसमें खुलासा हुआ है कि मरीजों को तड़पता छोड़ कर डॉक्टर और स्टाफ भाग गए थे। ऑक्सीजन सुपरवाइजर प्रशिक्षित नहीं था। जांच रिपोर्ट के बाद प्रभारी सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा ने जिम्मेदार अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। सीएमएचओ डॉक्टर मिश्रा ने अपने आदेश में अस्पताल में तत्काल कोविड के नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी है। वहीं अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज संबंधी अनुमति भी निरस्त कर दी गई है। वर्तमान में जो भी कोविड के मरीज भर्ती हैं, उनका उपचार करने के बाद डिस्चार्ज करने का आदेश दिया गया है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल की देर रात दो बजे के लगभग गैलेक्सी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन समाप्त होने के चलते पांच मरीजों पटेलनगर निवासी अनिल शर्मा (49), विजयनगर निवासी देवेंद्र कुररिया (58), गाडरवारा नरसिंहपुर निवासी गोमती राय (65), नरसिंहपुर निवासी प्रमिला तिवारी (48) और छिंदवाड़ा निवासी आनंद शर्मा (47) की मौत हो गई थी। इस मामले में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने संयुक्त कलेक्टर शाहिद खान की अगुवाई में जांच समिति गठित की थी। प्रशासन ने समिति गठित कर 24 घंटे में घटना की जांच करने की बात कही थी, लेकिन 16 दिन तक खामोश रहे। इस बीच अस्पताल की ओर से रेडक्रास को 25 लाख रुपये दान दे दिया गया। इस मामले में जब प्रशासन की किरकिरी होने लगी, तो 17वें दिन रविवार को किरकिरी के बाद देर रात रिपोर्ट प्रस्तुत की गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें