Latest News

रविवार, 2 मई 2021

कोलकाता में टीएमसी समर्थक जश्न मनाते हुए दिखे जिसके बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया#Public Statement


 (जीत सिंह की रिपोर्ट) 2 मई 2021 निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को "विजय उत्सव पर तत्काल रोक लगाने" के लिए निर्देश दिए है। ईसीआई ने निर्देश देते हुए कहा है कि जिम्मेदार एसएचओ और अन्य अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ आपराधिक और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में रुझानों को ​देखते हुए कोलकाता में टीएमसी समर्थक जश्न मनाते हुए दिखे जिसके बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है।खबर के मुताबिक, चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य सचिवों को अधिकारियों पर बड़ी कारवाई करने का आदेश दिया है।साथ ही चुनाव आयोग ने जश्न मनाने वाले लोगों पर FIR दर्ज करने को भी कहा है। बता दें कि संबोधित धाने के SHO को संस्पेंड करने के भी आदेश जारी कर दिए गए है। चुनाव आयोग ने कहा कि हर घटना की तुंरत रिपोर्ट दाखिल की जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision