(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट)15 मई 2021 बहराइच:- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज में तैयार किये गये 50 बेडेड कोविड वार्ड के निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सी.एच.सी. परिसर में विकसित किये गये औषधि वाटिका का निरीक्षण किया। औषधि वाटिका के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वाटिका का प्रसार कर इसे और उपयोगी बनाया जाय तथा वाटिका के विस्तार करने में आयुर्वेद विशेषज्ञों से आवश्यक परामर्श प्राप्त कर औषधिय पौधों का चयन किया जाय।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आई.ए.एस., उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जय प्रकाश त्रिपाठी, एम.ओ.आई.सी. डाॅ. एन.के. सिंह तथा डाॅ. अतुल श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें