Latest News

शनिवार, 29 मई 2021

जनपद बहराइच के राजी चौराहा के पास नहर में बुजुर्ग महिला की तैरती मिली लाश#Public Statement


 

बहराइच -(ऋषि नाथ त्रिवेदी)

जनपद बहराइच के थाना हरदी अंतर्गत पिपरी मोहन निवासी कलावती उम्र लगभग  (75) पत्नी अलखराम जोकि अपने घर से सुबह तक़रीबन 8 बजे से लापता थी जिसकी तलाश परिजन  कर रहे थे तभी लगभग 1 बजे पूरे कुबेर पांडेय गांव के पास नहर में कलावती का शव तैरता हुआ दिखाई दिया जिसे देखकर गांव वालों ने आनन-फानन में पुलिस को खबर दी । मौके पर थाना प्रभारी आर.पी यादव व महसी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह पहुंचकर लाश का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

परिजनों ने बताया कि कलावती का दिमागी संतुलन सही नही था वह इधर उधर घूमती रहती थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision