असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने तिनसुकिया में हुए विस्फोट के बारे में पूछताछ करने के लिए फोन किया था। उन्होंने दो नागरिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। हिमंत बिस्व सरमा ने आगे कहा कि मैंने गृह मंत्री को मामले से अवगत कराया है और बताया है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर पूरणमल अगरवाला की हार्डवेयर दुकान के सामने हथगोला फेंक दिया, जब दुकान बंद होने वाली थी।
उन्होंने बताया कि विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो-संजीत सिंह और सुरजीत तालुकदार की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि यह हमला प्रतिबंधित उल्फा (आई) द्वारा किए जाने का संदेह है। साथ ही कहा कि जांच जारी है। हालांकि, उग्रवादी संगठन ने मीडिया को ई-मेल लिखकर धमाके में संलिप्तता से इनकार किया है। सेना और पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी को संबंधित पुलिस उपनिरीक्षक को निर्देश देकर घटना की जांच करने को कहा है। उन्होंने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायल व्यक्ति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें