(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 29/5/2021 कानपुर । कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जहाँ अधिकतर लोगों अपनो से दूरी करते नज़र आ रहे वही कानपुर के मध्यवर्गीय परिवार के अभिषेक श्रीवास्तव अपने कुछ मित्रो के साथ असहाय लोगो को भोजन करा कर उनकी सेवा कर रहे।पिछले साल से सुरु इस कोरोना महामारी में लोगो को जीवन के लिए संघर्ष करते देख इस 32वर्षीय युवक ने अपने दोस्तों की मदद से लोगो को उनके गंतव्य तक पहुचाया ओर उनके भोजन की व्यवस्था भी की। मगर अबकी कोरोना की दूसरी लहर में चुनोतियाँ अगर औऱ बड़ी थी। और लोगो को इस तरह तडपता देख अभिषेक को झकझोर कर रख दिया।फिर एक बार लोगो की मदद के लिए मन मे ठान देश भक्ति से भरे विचारो के साथ अपने मित्रों का आह्वाहन किया और लग गये जिसकी जितने मदद कर पाए किया गया। किसी को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया तो किसी को दवाएं,इस समाज सेवा में मित्रो ने भी जी भर कर साथ दिया अपने मित्र का और एक समय ऐसा भी आया कि अभिषेक भी संक्रमित हो गए पर x NCC कैडेट्स ने हार नही मानी और सोसल मीडिया के माध्यम से लोगो को जागरूक किया। और इस बीमारी से ठीक होते ही वो फिर से अपने कार्य मे लग गए और गरीबो को भोजन करा रहे। इस कार्य मे उनके साथ उनके सहयोगी प्रधान आनंद पांडेय,अविनाश श्रीवास्तव, गौरव शुक्ला, प्रखर गुप्ता,दीपक पंडित ,विवेक पंडित,आरती द्विवेदी,निर्मल पंडित आदि लोगो ने खूब मदद की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें