Latest News

सोमवार, 31 मई 2021

सांस्कृतिक गृह निर्माण सहकारी समिति के घोटालेबाज सचिव पर कस सकता है आयकर का शिकंजा! Public Statement


 

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 31 मई 2021 कानपुर :- सांस्कृतिक गृह निर्माण समिति की पोल खोलने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट ने  दावा किया है कि समिति में घोर वित्तीय अनिमित्ताये कर करोड़ो रुपये की आयकर चोरी करी गयी है जिसमें उन्होंने बताया कि शहर के बिनगवां में स्थित समिति में सचिव भगवान दास दीक्षित  ने सुनियोजित साजिश के तहत बीस वर्षों के बाद चुनाव कराकर  12000/वर्ग मीटर की दर की भूमि को 100/ वर्ग गज की दर से विक्रय कर करोड़ो रूपये की आयकर चोरी भी करी है जिसमें साक्ष्य स्वरुप है कि अपर आवास आयुक्त / अपर निबंधक सहकारिता अनुभाग द्वारा करायी गयी जाँच में करोड़ो रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी उजागर हुई है तथा जाँच रिपोर्ट में यह भी अंकित है कई बैनामे करके समिति के खाते में पैसा जमा नही किया गया इसका मतलब यह है कि भूमि विक्रय कर जो धन अर्जित किया गया है उसको समिति सचिव और प्रबंध कमेटी ने अपने निजी जीवन में इस्तेमाल किया है  । आरटीआई एक्टिविस्ट और अधिवक्ता ने यह भी दावा किया है उनको कई बैनामे प्राप्त हुए है जिसमें समिति सचिव ने मात्र सौ रुपये प्रति वर्ग गज की दर सर भूमि विक्रय की है और क्रेताओं ने भी कम मूल्य अंकित कराकर आयकर चोरी का कृत्य किया है जिसमें एक भूमाफिया के बेनामी सम्पत्ति रखने की प्रबल संभावना  दिख रही है जिसको मय साक्ष्य सहित आयकर विभाग में करोड़ो रुपयों की आयकर चोरी की शिकायत करने की तैयारी कर रहे है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision