(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 5 मई 2021 कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर से जूझ रही भारत सरकार को भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक सुझाव दिया है। सुझाव यह है कि कोरोना से लड़ाई की कमान पीएमओ से लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को सौंपी जानी चाहिए। भाजपा सांसद ने इस संबंध में एक ट्वीट किया जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जैसे भारत ने इस्लामिक और ब्रिटिश घुसपैठियों का मुकाबला किया, वैसे ही कोरोना वायरस का मुकाबला भी कर लेगा। स्वामी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि अगर हम जरूरी कदम नहीं उठा पाये तो हमें एक और लहर का सामना करना पड़ सकता है, जो बच्चों को अपने निशाने पर लेगी। स्वामी इसी में आगे लिखते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐसे में इस लड़ाई की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को देनी चाहिए, पीएमओ पर निर्भर रहना बेकार है।
ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जाएंगे
भाजपा सांसद के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गयी और कई लोगों ने जब स्वामी से सवाल पूछे कि नितिन गडकरी को ही क्यों कमान सौंपी जानी चाहिए तो उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर फ्रेमवर्क की सख्त जरूरत है, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुद को साबित किया है। कुछ यूजर्स ने जब यह पूछा कि क्या सुब्रमण्यम स्वामी पीएमओ की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि PMO तो मात्र एक विभाग है, ना कि प्रधानमंत्री खुद हैं। उल्लेखनीय है कि स्वामी की यह टिप्पणी तब आई है जब हाल ही में कांग्रेस की ओर से कोरोना की बिगड़ती स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का इस्तीफा मांगा गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें