(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट)कानपुर –भगवान परशुराम जयंती महोत्सव पर आज सुभाष चिल्ड्रेन होम में ब्राह्मण युवा साथियों के साथ अनाथ बच्चों के बीच जाकर भगवान परशुराम जयंती मनाई। इस अवसर पर समाज के कई युवा साथी भी दिखाई दिए। आज भगवान परशुराम जी की जयंती के शुभ अवसर पर सुभाष चिल्ड्रेन होम राजीव विहार में जाकर बच्चों के लिए / मिल्क पाउडर ( डिब्बे)+ फ्रूटी + जूस (पैकेट)+कुरकुरे (पैकेट)+सैनिटाइजर की (बोतल )+एवं मास्क का बंडल इत्यादि आइटम प्रदान किया गया।
ईश्वर सभी बच्चों को खुश रखे ऐसी मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। अनाथ बच्चों के बीच आशुतोष मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन करते हुए बहुत खुशी हो रही है। ब्राह्मण साथियों ने कहा कि आज हमारे लिए गौरवशाली वाला दिन है, इस दिन भगवान परशुराम जी का जन्म हुआ था। ब्राह्मण होना अपने आप में एक पूण्य का काम है। इस कार्यक्रम में सौजन्य से: अंकुश मिश्रा,आशुतोष मिश्रा,अर्जुन गौतम,प्रांजुल शुक्ला, शौर्य दीक्षित आदि युवा साथी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें