Latest News

शुक्रवार, 14 मई 2021

वैक्सीनेशन सेंटर पर भाजपा नेता ने ड्यूटी कर रहे शासकीय शिक्षक के साथ की मारपीट#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जयसवाल की रिपोर्ट) 14 मई 2021 उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में बीएससी नर्सिंग कॉलेज में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर गुरुवाार को भाजपा नेता ने ड्यूटी कर रहे शासकीय शिक्षक के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद शिक्षक की शिकायत पर देवास गेट थाना पुलिस ने भाजपा नेता पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया है।

देवास गेट थाना पुलिस ने बताया कि सुदामा नगर मार्ग पर बीएससी नर्सिंग कॉलेज में कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। जहां वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवाओं को स्लॉट देखकर सेंटर में प्रवेश दिया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन देखने के लिए प्राथमिक शिक्षा वर्ग 3 के शिक्षक संदीप बोरासी की ड्यूटी लगाई गई है। गुरुवार को भाजपा नेता राजेश बोराना सेंटर पर पहुंचे थे और उन्होंने कुछ लोगों का रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए कहा। इस दौरान रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक नहीं होने पर भाजपा नेता ने शिक्षक संदीप बोरासी के साथ विवाद करते हुए मारपीट कर दी।

घटनाक्रम के बाद मामला देवास गेट थाने पहुंचा जहां पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का प्रकरण दर्ज किया है। गौरतलब होगी कुछ माह पूर्व जिला अस्पताल में भी भाजपा नेता और डॉक्टर के बीच विवाद हुआ था जिसके चलते मामला कोतवाली थाने तक था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision