Latest News

मंगलवार, 11 मई 2021

ट्रकों की आमने सामने टक्कर होने से दो लोगों की मौके पर मौत#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 11 मई 2021 सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोहावल मोड़ के पास मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। एक पुल पर दो ट्रकों की आमने सामने टक्कर होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतकों के शव ट्रक में फंसे गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है, मौके पर सिविल लाइन पुलिस मौजूद है।

पुलिस के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पन्ना रोड पर सोहावल मोड़ के पास मंगलवार तड़के दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, वहीं मृतकों के शव ट्रक में फंसे थे, जिन्हें पुलिस ने निकाला।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। बताया जा रहा है कि ट्रकों की रफ्तार तेज होने की वजह से यह भीषण हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों में से एक ट्रक सतना-पन्ना की ओर जा रहा था, वहीं दूसरा ट्रक पन्ना रोड से सतना की ओर आ रहा था। पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision