(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 26 मई 2021 कानपुर नगर- बिठूर के लवकुश नगर के अखंड शिव धाम आश्रम के स्वामी स्वयं प्रकाशानंद की मृत के बाद वहां के बृजानंदा अधुत ने आश्रम की अध्यक्षता डॉक्टर रेनू तिवारी के ऊपर गलत तात्वा के आरोप लगा रहे है जो कि स्वामी स्वयं प्रकाशानंद ने मृत के पहले स्वयं एक संस्था रजिस्टर्ड कराई थी जो कि संस्था उनके शिष्यों द्वारा चलाई जा रही है जिसकी अध्यक्षता डॉ रेनू तिवारी हैं स्वामी स्वयं प्रकाशानंद की मृत्यु दिनांक- 10/05/2021 दिन सोमवार को कई दिनों से बीमारी के उपरांत हो गई थी, आश्रम का संचालन व संस्था की देखरेख कई सालों से संस्था की अध्यक्षता डॉक्टर रेनू तिवारी कर रही हैं स्वामी स्वयं प्रकाशानंद की मृत्यु के बाद वहीं के रहने वाले बृजानंदा ,अद्भुत, ने कई झूठे आरोप कई बार संस्था की अध्यक्षता डॉक्टर रेनू तिवारी पर लगाए हैं डॉक्टर रेनू तिवारी इस तरह के गलत आरोप बार-बार लगाने से हमारे वह हमारे परिवार के ऊपर मान सम्मान को ठेस पहुंचा रहा है जिसकी सूचना डॉ रेनू तिवारी ने थाना बिठूर में कई बार दी है पुलिस प्रशासन ने इन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
बुधवार, 26 मई 2021
अखंड शिव धाम आश्रम की अध्यक्षता डॉक्टर रेनू तिवारी को फर्जी तरीके से बदनाम करते बृजानंदा अधुत#Public Statement
अखंड शिव धाम आश्रम की अध्यक्षता डॉक्टर रेनू तिवारी को फर्जी तरीके से बदनाम करते बृजानंदा अधुत#Public Statement
Reviewed by ADMIN
on
4:21 am
Rating: 5
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें