Latest News

सोमवार, 24 मई 2021

प्रभारी मंत्री ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा#Public Statement

बहराइच-(ऋषि नाथ त्रिवेदी की रिपोर्ट) 24 मई 2021 प्रभारी मंत्री ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा, चिल्ड्रेन वार्ड व वैक्सीनेशन स्थल का भी लिया जायज़ा।

बहराइच - मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच अनिल राजभर ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर के साथ कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज़ों के उपचार, संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री राजभर ने सी.सी.टी.वी. कैमरे के माध्यम से कोविड वार्ड में भर्ती मरीज़ों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का जायज़ा लिया तथा अधिकारियों एवं चिकित्सकों से व्यवस्थाओं इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्य दिशा निर्देश दिये। 

एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री राजभर ने टेलीमेडिसिन कक्ष, पुलिस वायरलेस कक्ष, खाद्य एवं रसद तथा पंचायती राज विभाग के पटलों सहित कोविड रिलेटेड फैसिलिटी से सम्बन्धित कक्षों एवं पटलों का निरीक्षण किया तथा पंजिकाओं एवं अभिलेखों का अवलोकन करते हुए संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रभारी मंत्री ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सेन्टर को पूरी क्षमता के साथ संचालित करते हुए प्रभावित मरीज़ों को शासन द्वारा अनुमन्य सुविधाएं एवं सेवाएं प्रदान की जायें। इसके पश्चात मा. मंत्री ने चिल्ड्रेन वार्ड तथा पुराने महिला अस्पताल में स्थापित वैक्सीनेशन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. अनिल के. साहनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision