Latest News

मंगलवार, 25 मई 2021

प्रभारी निरीक्षक फीलखाना के बिगड़े बोल कॉरोना वारियर्स पर की अभ्रद टिप्पणी#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 25 मई 2021 मुल्क में कोरोना महामारी के वक्त कोरोना वारियर्स के रूप में डॉक्टर नर्स और कई इंजीनियर कोरोना मरीजों की दिन रात जिंदगी बचाने में लगे हुए हैं जिसमें वह किसी मजहब जाति को बीच में नहीं लाते लेकिन कानपुर में एक ऐसा मामला पेश आया जहां एक मुस्लिम युवक सलमान जो कि पेशे से इलेक्ट्रिक इंजीनियर है और नारायणा हॉस्पिटल में अपनी सेवा दे रहा है लेकिन जब एक रात इस लॉक डाउन के वक्त अपनी ड्यूटी के लिए हॉस्पिटल जा रहा था थाना फीलखाना अंतर्गत पटकापुर इलाके में उसे सतीश कुमार साहू ने रोक लिया और उन से बाहर निकलने का कारण पूछा उन्होंने अपनी पूरी बात बताई लेकिन इंस्पेक्टर उनसे लगातार सवाल पूछते हैं और उसी दौरान ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो मुस्लिम कौम पर अभद्र टिप्पणी की सलमान का इल्जाम है की बातों बातों में पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि पंचर बनाने वाली कौम इंजीनियर कैसे बन सकती है जिस पर सलमान को बहुत ठेस पहुंची और उन्होंने फैसला किया कि पहले इसे शहर काजी से मिलकर आला अधिकारियों तक पहुंचाया जाए आज सलमान ने शहर काजी साकिब अदीब मिस्बाही से मुलाकात कर पूरे मामले की शिकायत की उनका कहना है पूरे देश में इस महामारी के वक्त बिना धर्म और जाति के इंसान एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आ रहा है ऐसे में ऐसे अधिकारी जो इस तरह की टिप्पणी करते हैं वह लोगों को आपस में बांटने का काम करते हैं इस पर उन्होंने कार्यवाई की मांग की है वही शहर काजी ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया और जल्द ही पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision