Latest News

मंगलवार, 18 मई 2021

कोविड के चलते मनमानी करते हैं कोवीड हॉस्पिटल के डॉक्टर#Public Statement


 

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अमर तिवारी की रिपोर्ट) 18 मई 2021 डॉक्टर की लापरवाही ने ली मरीज की जान ,कोविड के चलते मनमानी करते हैं कोवीड हॉस्पिटल के डॉक्टर

कानपुर : काकादेव क्षेत्र में बने फार्च्यून हॉस्पिटल एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया । पनकी निवासी विजय प्रताप सिंह ने अपने पिता विष्णु प्रताप सिंह को 17 मई को सांस लेने में दिक्कत के कारण काकादेव के फॉर्चून हॉस्पिटल में भर्ती कराया था और भर्ती के कुछ देर बाद से ही उनके पिताजी स्वस्थ हो गए थे और परिजनों का कहना है कि 18 मई की सुबह विष्णु प्रताप सिंह ने फोन के माध्यम से अपने घर वालों से बात भी की थी और अपनी तबीयत बिल्कुल ठीक बताई थी । पर अचानक कुछ देर बाद हॉस्पिटल की ओर से परिजनों को फोन किया गया और विष्णु प्रताप की मौत की सूचना दी गई । मौत की बात सुनते ही परिजनों को सदमा सा लग गया । जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल पहुंचकर हॉस्पिटल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया । हंगामा को बढ़ता देख कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराने का प्रयास करने लगी तभी परिजनों ने हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कराने के बात कहीं और जब हॉस्पिटल की ओर से फुटेज ना दिखाने की बात कही गई तो फिर परिजनों ने हंगामा करना चालू कर दिया । बवाल को बढ़ता देख घटना की सूचना एसडीएम को दी गई तो घटनास्थल पर एसडीएम भी जांच पड़ताल करने पहुंच गए । पर हैरत की बात तो यह थी कि जब मीडिया द्वारा एसडीएम से घटना की जानकारी करना चाहिए तो एसडीएम साहब ने तुरंत किनारा काट लिया और मीडिया के सवालों का जवाब देना उचित नहीं समझा । परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल की ओर से उनके पिताजी को हेवी डोज का इंजेक्शन लगाया गया जिसके कारण उनकी मौत हो गई । हालांकि काफी देर चले हंगामे के बाद हॉस्पिटल परिषद की ओर से सीसीटीवी फुटेज परिजनों को दिखाई गई हैं परिजनों द्वारा घटना की लिखित शिकायत एसडीएम व क्षेत्र पुलिस को की गई है ।

बताते चलें इस हॉस्पिटल पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं इन सबके बावजूद भी अभी तक इस हॉस्पिटल पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision